हरिद्वार।हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नरेश शर्मा की ओर से बूथ अध्यक्ष, सोशल मीडिया, ग्राम अध्यक्ष की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली से विधायक प्रवीण कुमार ने भाग लिया। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में नरेश शर्मा का जनाधार निरन्तर बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में उनके द्वारा जनहित में किये गए कार्यो के कारण जनता में उनकी विशेष जगह बन गयी थी।
बिसनपुर निवासी अमरीष कुमार के अनुसार जब गांव वासियों की किसी समस्या की जनपद स्तर या राज्य स्तर पर विधायक या सांसद द्वारा सुनवाई नहीं होती तो ऐसे समय नरेश शर्मा ही जनता के बीच पहुँच कर उनकी मदद करते आये हैं। यही कारण है कि आने वाले समय स्थानीय जनता उन्हें 2022 में विधायक बनाने का मन बना चुका है। उनके धनपुरा कार्यालय में दिल्ली सरकार से आये विधायक प्रवीण कुमार ने कहा उत्तराखंड में भाजपा बार बार मुख्यमंत्री बदल कर अपनी असफलता छिपाने का कार्य कर रही है मगर उत्तराखंड की जनता अहंकारी भाजपा सरकार को बदलने का मन बना चुकी हैं। उन्होंने नरेश शर्मा के बारे में कहा कि नरेश शर्मा के प्रति जनता में जो अपनापन और विश्वास देखा गया है उसके अनुसार 2022 में उन्हें हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का विधायक बनने से कोई नही रोक सकता है। क्योंकि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का ऐसा कोई गांव या क्षेत्र नही जहाँ के लोगो को नरेश शर्मा और आम आदमी पार्टी में विकास की उम्मीद नही दिख रही हो