उत्तराखंड के नौ जिलों में राहत

ग्रीन जोन के जिलों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने

शराब, हेयर सैलून की दुकानों पर प्रतिबंधित

देहरादून। देश में गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में दुकानें खोलने को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड के नौ जिलों के लोगों को रविवार से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। इन जिलों में सुबह सात से शाम छह बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि शराब और हेयर सैलून को अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है।

   गृह मंत्रालय की गाइड लाइन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में शराब और हेयर सैलून को छोड़ अन्य दुकाने सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खोली जाएंगी। रेड जोन में शामिल राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। इन चार जिलों में राहत दिये जाने का निर्णय संबंधित जिलाधिकारी करेंगे। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री ने छूट के दायरे में आने वाले जिलों के लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर वह से निकले और सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।

मॉल और सिनेमाहॉल रहेंगे बंद

स्कूल और कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, मॉल, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट आदि फिलहाल बंद रहेंगे और इनके बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। जिन जिलों में छूट दी जाएगी, वहां इसके लिए टाइम लिमिट तय होगी। आवश्यक दुकानें ही खुलेंगी। बाहर से आने वाले माल की सप्लाई को भी देखा जाएगा। हालात सामान्य होने के साथ ही छूट में भी इजाफा किया जाएगा।

ग्रीन जोन के जिलों में खुलेंगे अस्पताल

प्रदेश के ग्रीन जोन के तहत जिलों में दुकानों को खोलने की छूट के अलावा अस्पताल खोले जाने की भी ढील दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं, वहां अस्पतालों को खोला जाएगा। कोविड-19 को लेकर पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर और प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं। इसके तहत नौ जिलों में अब अस्पताल पहले की तरह खुलेंगे और आम जनता का इलाज शुरू हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें