- राज्य में अबतक 1450 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 124 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। राज्य में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले ही यहां से बाहर जा चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ राज्य में स्वस्थ होने वाले कुल 1450 हो गए हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज रात 9.00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि बीती आधी रात के बाद प्रदेश में अब तक 124 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें अल्मोड़ा जिले के छह, चमोली सात, देहरादून 37, हरिद्वार चार, पौड़ी दो, रुद्रप्रयाग चार, टिहरी 24, उधम सिंह नगर 22 और उत्तरकाशी के 12 मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, करनाल, मुंबई, नोएडा, फरीदाबाद आदि शहरों की है। समाचार लिखे जाने तक देहरादून की 16 और टिहरी गढ़वाल के 21 संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है। इस दौरान हल्द्वानी की डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती 66 साल की एक महिला मरीज की मौत हो गई, जो टाइप-टू डायबिटीज से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।
इस दौरान 15 मरीज कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं और अब तक 1450 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इस दौरान अबतक कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनकी मौत उन असाध्य बीमारियों से हुई है, जिनसे ये पहले से पीड़ित थे।