उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4964 नए मामले मिले हैैं। जबकि आठ मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में यह एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 21.60 प्रतिशत हो गई है। जिसके बाद राज्य की समस्त निचली अदालतों में शनिवार यानी आज से न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होंगे। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से देर शाम जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी। बात दें कि हाईकोर्ट में भी आनलाइन ही सुनवाई हो रही है।
प्रदेश के साथ नैनीताल जिले में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमित लोग पूरे जिले के हैं। अधिकांश सैंपल अस्पतालों से लिए गए हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित 14 मरीज अस्थायी कोविड अस्पताल और 11 मरीज डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। रुद्रपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इधर, एमबीपीजी कालेज में छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए कर्मचारी होम आइसोलेट हो गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को जिले के शुक्रवार को 820 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 544 लोग संक्रमित और केवल 145 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसटीएच में एक संक्रमित महिला की मौत हुई है।