उत्तराखंड : यमुनोत्री के पास दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक खाई में गिरने से दो की मौत, मचा हड़कंप 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यमुनोत्री के पास एक ट्रक खाई में गिर गया। दुर्घटना (Road Accident) में 2 की मौत (Death) हो गई और 4 लोग घायल (Injured) हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में करीब 11 लोग सवार थे। हादसे में घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में करीब 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

हादसे में घायल लोगों को CHC नौगांव में भर्ती कराया गया हैं। वहीं अन्य लोग लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य (Rescue operation) जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक डामटा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बडकोट एसडीआरएफ और नैनबाग और नौगांव से 108 सेवा भी मौके पर पहुंच गई है।

ये दुर्घटना यमुनोत्री हाईवे के पास हुई है। वहीं एक व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है. जबकि एक शव ट्रक के नीचे दबा होने के खबर है।

इसके अलावा एक अन्य हादसा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ है। यहां पैठाणी इलाके में टैक्सी के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।

पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा के मुताबिक हादसे के समय वाहन में 14 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि होली खेलने के बाद अपने गांव लौटते समय हादसा हो गया। टैक्सी में क्षमता से अधिक सवासी होने की वजह से वो असंतुलित होकर सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

खबरें और भी हैं...