उत्तर विधानसभा सीट को लेकर पशोपेश में कमलनाथ और दिग्विजय, पार्टी के आला नेताओं सहित कार्यकर्ता भी उलझन में…

भोपाल(ईएमएस)। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट इन दिनों खासी चर्चा में है। इस सीट से छह बार एक तरफा जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के वर्तमान बाहुबली विधायक आरिफ अकील ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा पार्टी के आला नेताओ से जताते हुए अपने बेटे आतिफ अक़ील को टिकट दिये जाने की मांग की है। इसका आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील ने ही खुलकर विरोध करते हुए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं दिग्विजय सिंह के नजदीकी माने जाने वाले नासिर इस्लाम भी पूरी तहर विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

टिकट मिलने के पूरे भरोसे के साथ तीनों नेता इन दिनो अपनी जमीनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं। कई सालों से विधायक आरिफ अकील के सारे राजनीतिक कामकाज संभालने वाले उनके भाई अमीर अक़ील क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। इन दिनों वो आम जनता के लगातार संपर्क में हैं, और रोजाना ही किसी न किसी समारोह में शामिल होकर लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां के निवासी उन्हें बुलाकर चुनाव लड़ने की तैयारी का कहते हुए हर घड़ी साथ निभाने का वादा कर रहे हैं। उनके भतीजे और विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील भी लगातार मीटिंगों का आयोजन कर कार्यकर्ताओ को अपनी तरफ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट की उम्मीद में दिग्विजय सिंह के करीबी नासिर इस्लाम भी पार्टी नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं, और बीते काफी दिनों से भाजपा सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।

  • पार्टी के आला नेताओं सहित कार्यकर्ता भी उलझन में
    टिकट विवाद को लेकर बनते बिगड़ते समीकरण के बीच एमपी में चुनाव की कमान संभालने वाले कॉग्रेस के दोनों सीनीयर लीडर और पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी उलझन में हैं। अंदरुनी सूत्रों की मानी जाए तो दिग्विजय की राय है कि आरिफ अकील भाई-बेटे के विवाद को सुलझा ले, उसके बाद उनके कहने पर बेटे या भाई को पार्टी टिकट दे सकती है। इसके उलट हर सीट से जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की बात कहने वाले कमलनाथ का जोर इस बात पर है, कि इस सीट से चुनाव आरिफ अकील ही लड़े। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की अलग-अलग राय के चलते कार्यकर्ता भी उलझन में है। क्योकि इस सीट के लिए बनाई गई उम्मीदवारों की पैनल में आरिफ अकील और नासिर इस्लाम का नाम शामिल है। आगामी दिनों में आचार संहिता की घोषणा होने वाली है, ऐसे में कार्यकर्ताओं का मानना है की पार्टी यदि नए चेहरे को विधायक का टिकट देती है, तो सर्मथको के साथ ही नए उम्मीदवार को प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा, जबकि विरोधी पार्टी भाजपा के घोषित उम्मीदवार आलोक शर्मा लगातार लोगो से संपर्क बनाकर अपनी तैयारी में जुटे हुए है।

-इस बार आसान नहीं उत्तर सीट की जीत की राह
बीते कई चुनाव देख चुके कांग्रेस के व‎‎रिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ईएमएस से बातचीत करते हुए बताया कि इस सीट से यदि आरिफ अकील चुनाव नहीं लड़े, तो कांग्रेस को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। क्योंकि भाजपा के आलोक शर्मा के साथ ही इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को मैदान में उतारा है, जिससे कॉग्रेंस का मुस्लिम वोट बैंकं प्रभावित हो सकता है। डर यह भी है, कि कांग्रेस ने यदि नए चेहरे को टिकट दिया तो संभवत एक-दो बागी उम्मीदवार चूनाव मैदान में आकर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते है। इसके साथ ही कांग्रेस के कई पूर्व पार्षद भी नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है। यह चर्चा जोरों पर है, कि पार्टी सर्वे में उत्तर विधानसभा सीट को लेकर मिली फीडबैक के बाद कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को साफ तौर से इशारा कर दिया है, कि इस सीट से सक्रिय नेताओं के साथ बैठक करने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में dainikbhaskarup.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर dainikbhaskarup.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले