पुणे (ईएमएस)। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम गुरुवार को एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। अब तक अपने तीनो ही मैच जीतने से भारतीय टीम जहां अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं उसका मनोबल भी बढ़ा हुआ है। भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया , दूसरे में अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करना रहेगा। हाल में जिस प्रकार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को नई टीमों से हार का सामना करना पड़ा है उसे देखते हुए भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। वैसे भी बांग्लादेश ने पिछले चार एकदिवसीय में से तीन में भारत को हराया है। इसमें एशिया कप का एक मैच भी शामिल है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित अपना आक्रामक रुख बरकरार रखेंगे। वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली भी इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। रोहित ने पिछले दो मैचों में 86 और 131 रनों की शानदार पारी अब तक भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाये हैं। उन्होनें पाक के खिलाफ 86 और अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली।
भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है और उनका लक्ष्य इसके बनाये रखना होगा। रोहित के जोड़ीदार शुभमन भी विश्वकप में बड़ी पारी खेलकर अपने को साबित करना चाहेंगे। इस साल की शुरुआत से ही वह अच्छी लय में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट रन नहीं बना पाये पर पहले दो मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाये थे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाये।
वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाकर भारतीय बल्लेबाजी की गहरायी को बढ़ा दिया है। बल्लेबाजी पिच पर भारतीय टीम को रोकना बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर भारतीय टीम सात में से अपने चार मैच ही जीत पाई है, ऐसे में टीम यहां अपनी ओर से कोई कसर नहीं रखेगी। गेंदबाजी की कमासन जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के पास रहेगी। अब तक भारतीय गेंदबाजों के सामने इस विश्वकप में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद कठिन रहा है।
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए रोहित को रोकना सबसे कठिन रहेगा। रोहित अब तक शानदार फार्म में हैं। बांग्लादेश के लिए राहत की बात ये है कि उनके कप्तान शाकिब अल हसन अपनी चोट से उबर गये है और खेलने के लिए तैयार हैं। विश्व कप के पहले मैच में जीत और उसके बाद मिली दो हार से बांग्लादेश का मनोबल गिरा है। अब वह लगातार तीसरे मैच में नहीं हारना चाहेगी। इसके उसके लिए सेमीफाइनल में की राह मुश्किल हो जाएगी। पहले तीन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और मेहदी हसन मिराज अर्धशतक लगाये पर नजमुल हसन शंटो और तौहीद हृदय जैसे युवा बल्लेबाज असफल रहे। मध्यक्रम में मुशफिकुर रहीम ही अब तक बड़ी पारी खेल पाये हैं। गेंदबाजी की बात करें तो अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को लय नहीं मिल पायी है। जो टीम के लिए परेशानी की बात है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना कठिन हो जाएगा।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, एस अय्यर, एचएच पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), आरए जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जेजे बुमरा, मोहम्मद सिराज, केएल यादव
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान) , नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, , महमूदुल्लाह, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।