एक्शन मोड में एंटी-रोमियो स्क्वॉड, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बाहर होगी पैनी नजर, जानिए क्या बना प्लान

लखनऊ । मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित रेडियो मुख्यालय में एंटी-रोमियो स्क्वॉड के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, बबलू कुमार ने निर्देश दिया है कि मनचलों को पकड़ने के लिए स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के बाहर सादे कपड़ों में एंटी-रोमियो स्क्वॉड तैनात किए जाएं। ये स्क्वॉड प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मुस्तैद रहेगी। स्कूल के समय स्कूलों के बाहर और शाम के समय कोचिंग, मॉल और पार्कों एवं भीड़-भाड़ जैसे स्थानों पर गश्त करेगी। प्रत्येक टीम में एक वर्दीधारी सशस्त्र पुरुष पुलिसकर्मी और सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल होंगे।

उन्होंने अपने निर्देश में यह भी कहा कि पहली बार पकड़े जाने पर, मनचलों को कड़ी चेतावनी देकर उनके माता-पिता को उनकी हरकतों से अवगत कराते हुए छोड़ दिया जाएगा। साथ ही उनका नंबर पता और फोटो एक रजिस्टर में अंकित कर लिया जाएगा। दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्क्वाड का उद्देश्य किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना नहीं है। किसी भी तरह की अमानवीय कार्रवाई, जैसे सिर मुंडवाना या कालिख पोतना, सख्त मना है।

उन्होंने कहा कि बालिका विद्यालयों और महिला महाविद्यालयों में शिकायत पेटिकाएं लगाई जाएंगी। इसमें लड़कियां अपनी शिकायतें बिना नाम बताए भी डाल सकती हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक