एक आशिक और दो सहेलियां…इसे बात को लेकर हुआ झगड़ा, नाराज होकर एक ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा ;  नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में कथित रूप से एक युवक को लेकर दो सहेलियों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद एक ने आत्महत्या कर ली। कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती ने प्रेम प्रसंग में सहेली से झगड़ा होने के बाद बुधवार रात फंदा लगा लिया। पुलिस के अनुसार, युवती और उसकी सहेली एक ही युवक से प्रेम करती थीं। इस बात को लेकर दोनों सहेलियों के बीच में बीती रात को झगड़ा हो गया जिसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका कोमल और उसकी सहेली एक ही युवक से प्रेम करती थीं। इस बात को लेकर दोनों सहेलियों के बीच बीती रात को फोन पर नोकझोंक हुई। इसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही हैं। अगर मृतका के परिजन इस मामले मे किसी खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक