एक और बड़ा हमला:  ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने पाकिस्तान की आर्मी बसों को बनाया निशाना, 90 जवान की मौत का दावा

नई दिल्ली। जाफर ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तान लिबबेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की आर्मी बसों को निशाना बनाया है। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की 8 बसों पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हमले में 7 जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 21 गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इस हमले में 90 पाकिस्तान के जवानों की मौत हुई है।

बीएलए ने ली जिम्मेदारी

बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि बीएलए की फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तान की सेना के काफिले पर हमला किया। इस काफिले में 8 बसें शामिल थीं, जिनमें से 1 पूरी तरह तबाह हो गई। 

ट्रेन को किया था हाईजैक

पाकिस्तान और बलूट लिबरेशन आर्मी के संबंध हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं। 12 मार्च को बीएलए ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। ट्रेन में 400 से भी ज्यादा यात्री मौजूद थे। बीएलए ने पाकिस्तान में बंद बलूच कैदियों को रिहा करवाने के लिए पाकिस्तान की सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पाकिस्तानी सेना का दावा था कि उन्होंने बीएलए के कब्जे से 300 से भी अधिक लोगों को बचाया।

‘संघर्ष खत्म नहीं’

बीएलए ने कहा था कि यह संघर्ष इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन