मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में सीवर की व्यवस्था को सुचारू करने में अभी और समय लग सकता है। हालांकि अभी तक चार एसटीपी टैंक तैयार हो चुके हैं जिन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। बाकी जो कार्य बचा है उसके लिए शासन ने 13करोड़ रुपये स्वीकृत किए है जिसके शीघ्र टेंडर किए जायेंगे।
मसूरी में लगातार बढती सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने मसूरी की पूरी सीवर व्यवस्था को बदल नई सीवर व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए थे जिसके लिए 61करोड़ 73 लाख स्वीकृत हुए थे, लेकिन एक दशक बीतने पर भी इसका पूरा लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जब पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग ने तीन एसटीपी प्लांट जल संस्थान को समर्पित कर दिए हैं जिन्होंने कार्य करना शुरू कर दिया है जिसमें कुलड़ी सराय, लंढौर नार्थ व हैप्पी वैली हैं वहीं भटटा फाल भी तैयार हो गया है व उसने भी कार्य करना शुरू कर दिया है।
वहीं चार एसटीपी अभी वन विभाग से अनापित्त पत्र न मिलने के कारण लटके पड़े हैं। उन्होंने बताया कि अभी शासन को 13 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था जो स्वीकृत हो गया है जिसमें शीघ्र टेंडर होने जा रहे हैं। इस धनराशि से भिलाडू व लंढौर साउथ एसटीपी व अन्य कार्य के साथ ही जो 12 मीटर की लाइन बची है उसका टेंडर किया जायेगा। बताया कि मसूरी में करीब 7 से 8 किमी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की जा रही है लेकिन उसके लिए अलग से स्टीमेट बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लंढौर साउथ में सीवर लाइन का कुछ कार्य कर दिया गया है तथा कुछ कार्य पुश्ता लगने के बाद किया जायेगा।
वहीं जो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो गये हैं उनमें सर्विस लाइन भी बिछा दी गई है व वह पूरी तरह कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि मसूरी में जल संस्थान अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सीवर व्यवस्था से काम चला रहा था जो कि मात्र उस समय पांच हजार लोगों के लिए बनाई गई थी लेकिन मसूरी में लगातार बढती आबादी के बाद सीवर बहने की समस्या गभीर रूप लेने लग गई थी जिस पर वर्ष 2010 में शासन ने नई सीवर लाइन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की थी जिसके तहत नई सीवर व्यवस्था तैयार हो गई है। जिसमें कुछ कार्य शेष रह गया है।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर
रुद्रपुर: दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन करते कलाकार
उत्तराखंड, रुद्रपुर