
आज के आधुनिक युग में कई टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में कई ऐसे उपकरण आ चुके है जिनके कारण बहुत से बदलाऊ आये है, आज एक से एक टीवी कैमरा, मोबाइल है जो बहुत ही हाईटेक है, और इनके प्रयोग से बहुत से काम सरल हो गये है, लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ है की लोगो को कुछ देर सोचने के लिए मजबूर कर देती है, आज आपको कुछ ऐसे फोटोज के दिखा रहे है जिन्हें आप एक बारे देख कर समझ नही पाएंगे, इन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। इन्हें समझने के लिए आपको दो या तीन बार देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। तो आईये बिना कोई टाइम फोड़े शुरू करते है।

इस तस्वीर को देख कर आप सोचेंगे कि यह तो सिर्फ फोटोशॉप का कमाल है।

यह तस्वीर देखकर तो आपका सर चकरा जाएगा। एक लड़की और जूते चार। इस लड़की को देखकर लगता है कि इन्हें भगवान ने चार पैर दिए हैं।

आपने काली बिल्ली तो बहुत देखी होगी लेकिन इस में आप को यह पता नहीं चलेगा कि बिल्ली बैठी या उसकी परछाई हैं। न मजेदार।

इस तस्वीर में आपको पता नहीं चलेगा कि लड़के ने लड़की को उठाया है या लड़की ने लड़के को। इस तस्वीर में अच्छी तरह से देख सकते हैं कि इस लड़की ने एक लड़के को कैसे गोद में उठा रखा है।

जैसे लगता है कि वैन में गाडी का पोस्टर है या फिर गाड़ी और वैन दोनों अलग-अलग खड़ी हैं। देखिये और आप बताईये कि आखिर वैन अलग है या एक साथ है।

आप इस तस्वीर को देखे और बताये की इस तस्वीर में किस लड़की ने किसको उठाया हुआ है















