आजकल अपने त्वचा को मेन्टेन रखना बहोत जरुरी है | प्रदूषण के चक्कर में चेहरा अपना निखार धीरे धीरे खोने लगता है | आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे जो आपको रातों रात गोरा कर सकता है | इतना ही नहीं ये आपको हर एक साइड इफ़ेक्ट से बचाता है और आपको सुन्दर एवं कोमल त्वचा प्रदान करता है |
केमिकल वाले बाजारी प्रोडक्ट्स से हो सकता है खतरा
बहोत सारे बाजारी प्रोडक्ट्स इसे होते है जिसमे सिर्फ और सिर्फ केमिकल होते है | क्या लड़की और क्या लड़के आजकल हर कोई इन बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करता है | आपको बता दे के बाजारी प्रोडक्ट्स का कभी कभी ऐसा प्रभाव पड़ता है के चेहरा खुरदुरा और ख़राब हो जाता है | इसलिए आज हम आपको ऐसा प्राकृतिक व होम मेड तरीका बताने जा रह हैं, जिससे आप नैचुरल गोरी त्वचा पा सकते है|
होममेड तरीके से पाए गोरी त्वचा
हर घर में नानी, दादी के घरेलू नुस्खे तो इस्तेमाल होते ही हैं पर नींबू से सौंदर्य का लाभ हम आपको बताते हैं आपने पहले भी सुना होगा , कि नींबू से ताजा रस निकालकर उसे संक्रमित क्षेत्र पर लगाने के बाद चिकनी, कोमल और बेदाग त्वचा प्राप्त होती है और यह खट्टा फल विटामिन सी, विटामिन बी,फॉस्फोरस और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है इस फल को अम्ल त्वचा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है|
इस उपयोग से मिलेगा आपको लाभ
बेसन और नींबू का मिश्रण बना के त्वचा में लगानें से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है जिससे आपको गोरी , कोमल और सुंदर त्वचा मिलती है।
कैसे बनाये ये मिश्रण ?
सामग्री:
- 4 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच नींबू का रस
विधि:
- इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन और नींबू को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद चेहरा धो लें।
- सप्ताह में एक बार ऐसा जरूर करें।