एक रोटी बना देगी रातों-रात मालामाल, खुशियों में खेलेगा पूरा परिवार

रोटी कपड़ा और मकान, ये ऐसे शब्द हैं जिससे हर इंसान जुड़ा है। या फिर ऐसे कहें कि हर व्यक्ति रोटी कपड़ा और मकान के लिए ही जिंदा है, जिसे पाने के लिए हाल के दिनों में इनंसान किसी भी हद को पार करने को तैयार है! मनुष्य का पेट भरने के लिए रोट, तन ढकने के लिए कपड़े और अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन के लिए घर की सख्त जरूरत होती हैं।

ये तीनों बातें हर इंसान के साथ जुड़ी है, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि आपके पेट भरने वाले रोटी के कई चम्तकारी फायदे भी हैं। रोटी के साथ ऐसे कई तरह के नुस्खे और उपाय है जिनसे घर में सुख-समृद्धि और खोयी हुई खुशियों को फिर से पाया जा सकता है!

दरअसल, अमीर और फिर सबसे अमीर होने की चाहत हर किसी के मन में खलबली मचाती रहती है। ऐसे में ज्याद कमाई और धनवान बनने के लिए लोग धार्मिक नुस्खे का सहारा लेते हैं, जिसके लिए वे धर्मगुरू या ज्योतिष शास्त्र के जानकारों से संपर्क कर अपने घर की सुख शांती के लिए जरूरी उपाय तलाशते हैं और कभी-कभी इसके लिए उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ती है।

लेकिन आज आप को ऐसे ही कुछ जरूरी उपाय बता रहे हैं, जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है और यहां आपको किसी तरह का कोई शुल्क या दक्षिणा भी नहीं देना होगा! क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में अमीर बनने के कई उपाय बताए गए हैं, लेकिन उनमें से जो सबसे आसान और प्रभावी उपाय हैं उसके लिए महज एक रोटी ही काफी है।

रोटी के टोटके

जानकारों के अनुसार बताया जाता है कि, अगर किसी की कुंडली में शनि या राहु-केतु का दोष है, तो उन्हें हर रोज रात को आखिर में बनाई जानी वाली रोटी को कुत्ते को खिलाना चाहिए। इस रोटी पर तेल लगाएं और किसी काले कुत्ते को खिला दें, अगर आपको कोई काला कुत्ता नहीं दिखता तो आप किसी भी कुत्ते को खिला दें।

इसके अलावा अगर आपके घर में सुख-शांति का आभाव है और कलह का वास हो चुका है तो आप प्रति दिन सुबह में बनाई गई पहली रोटी गाय को खिला दें और आखिरी वाली रोटी कुत्ते के हवाले कर दे, ऐसा करने से आपके घर में कलह का नाश होगा और आपरी खोई हुई खुशियां धीरे-धीरे लौटने लगेगी और आप का घर फिर से सुख-शांति से जगमगा उठेगा!

वहीं एक और खास टोटका है कि आपने घर में सुबह के समय बनने वाली पहली रोटी के चार टुकड़े करें और इसके पहले टुकड़े को गाय को खिला दे, दूसरा टुकड़ा कुत्ते को, तीसरा टुकड़ा कौओं को और चौथा टुकड़ा चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर से निर्धनता की समस्या दूर होगी और आप गरीबी से दूर खुशियों भरी जीवन का आनंद ले सकेंगे!

खबरें और भी हैं...