एक लड़की से जब सरेआम थप्‍पड़ खाए शाहरुख, सन्‍न रह गए सब, देखें वीडियो

हम सभी बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान को जानते हैं, इन्‍होने बॉलीवुड का शानदार सफर तय किया है। वैसे तो आए दिन बॉलीवुड से जुड़ी कुछ न कुछ खबरें आती रहती है इसी बीच शाहरूख खान से जुड़ी एक खबर सामने आई है जब उन्‍होंने एक प्रोग्राम के दौरान अपने जीवन के एक बड़े राज का खुलासा किया है। बता दें कि शाहरूख ने ट्रेन में अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र कर सबको चौंका दिया है।

शाहरुख़ ने सबके सामने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आए थें तो उन्हें ये बात पता नहीं था कि जिस ट्रेन से वो मुंबई आ रहे हैं वो मुंबई आते ही लोकल ट्रेन में तबदील हो जाएगी। अपनी अधुरी जानकारी की बहुत भारी कीमत उन्‍हें चुकानी पड़ी थी। वैसे ये वाकई बहुत बड़ी बात होगी, यदि आपको सुनने को मिले कि भारत के सुपरस्टार को किसी महिला ने थप्पड़ मारा और ऐसा शाहरुख खान के साथ वाकई हुआ है और उन्होंने खुद बताई है यह बात। शाहरूख ने खुद इस घटना का जिक्र करते हुए कहा ‘ जब मैं ट्रेन से पहली बार मुंबई आ रहा था, तो ट्रेन जैसे ही मुंबई में दाखिल हुई वह लोकल ट्रेन में तब्दील हो चुकी थी जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी।

कुछ लोग मेरे बर्थ पर बैठना चाह रहे थे लेकिन मैंने उन्हें बैठने से मना किया और कहा मैंने बर्थ के लिए पैसा दिया है। मैंने एक महिला को बैठने के लिए ऑफर किया और उससे कहा कि आप बैठ सकती हैं लेकिन मेरे बर्थ पर आपके साथ जो पुरुष है वह नहीं बैठ सकते। इतना सुनते ही उस महिला ने मुझे जोरदार चांटा मारा और कहा कि यह (सीट) सिर्फ तुम्हारा नहीं बल्कि सबका है।’ इस बात का जब शाहरूख ने खुलासा किया उसका वीडियो भी हम आपको दिखाने जा रहे हैं ये तब का वीडियो है जब शाहरूख अपने फिल्‍म ‘फैन’ के लिए प्रमोशन कर रहे थें।

देखें  वीडियो :