नई दिल्ली (ईएमएस)। पीसी निर्माता कंपनी एचपी ने दो अक्टूबर से भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। एचपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार क्रोमबुक उपकरणों का निर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स फैसिलिटी में किया जाएगा। एचपी वहां अगस्त 2020 से लैपटॉप तथा डेस्कटॉप की एक श्रृंखला का उत्पादन कर रहा है। एचपी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में क्रोमबुक लैपटॉप के निर्माण से भारतीय छात्रों की किफायती पीसी तक आसान पहुंच मुमकिन होगी। अपने विनिर्माण परिचालन का और विस्तार करके हम सरकार की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करना जारी रखेंगे।
खबरें और भी हैं...
iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, जानिए कीमत
बड़ी खबर, गैजेट्स