
दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ( Elon musk ) ने ट्विटर ( Twitter ) को खरीदने के बाद अब उसमें बदलाव को लेकर प्रस्तावित अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी ( Twitter Layoffs ) से शुरू कर दी है। बता दें कि ट्विटर ब्लूटिक को लेकर वह अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। उनके इस फैसले के बाद ब्लू टिक स्टेटस का मसला न होकर प्रति माह आठ डॉलर चुकाने भर का मसला रह गया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk ) ने 4 अक्टूबर को एक ईमेल भेजकर साफ कर दिया है कि ट्विटर अपने कर्मचारियों को बताएगी कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही एक मेल में यह भी बताया गया है कि फिलहाल अस्थाई तौर पर कंपनी अपने ऑफिस को बंद कर रही है और स्टाफ को फिलहाल आने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ( Twitter ) ने अपने स्टाफ को भेजे एक मेल में कहा कि कंपनी शुक्रवार यानि चार नवंबर को सुबह 9 बजे ( pacific time ) पर अपने कर्मचारियों को स्टाफ कट के बारे में जानकारी देगी। यानि ट्विटर के आधिकारिक मेल से साफ हो जाएगा कि भविष्य में ट्विटर से कौन जुड़ा रहेगा और कौन नहीं।















