एशियाई खेल कबड्डी : भारतीय पुरुष टीम ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया

हांगझू (हि.स.)। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने मंगलवार को हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

पहले हाफ और दूसरे हाफ को मिलाकर भारत ने छह बोनस अंक हासिल किये।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम कमजोर थी और मैच में बढ़त हासिल करने में असफल रही।

पहले हाफ में बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बोनस अंक मिला और छह बार टीम को बाहर होना पड़ा। दूसरे हाफ में हारने वाली टीम सिर्फ दो बोनस अंक हासिल कर पाई और पांच बार आउट हुई।

इससे पहले सोमवार को, भारत की महिला कबड्डी टीम और चीनी ताइपे के बीच कड़ा संघर्ष हुआ और मैच 34-34 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

अपने आगामी मैच में भारत की महिला टीम आज कोरिया गणराज्य से भिड़ेगी। इस बीच, पुरुष टीम बुधवार को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी।

कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई और भारतीय टीम ने पहले ही खेल में अपना दबदबा दिखा दिया है। हांगझू में एशियाई खेलों में 7 अक्टूबर तक कबड्डी के मुकाबले होंगे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष कबड्डी टीम: नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला कबड्डी टीम: अक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें