हांगझू (हि.स.)। स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सीधे गेम में जीत के साथ पुरुष और महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय, जो पीठ की चोट के कारण चीन के खिलाफ पुरुष टीम चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाए थे, कोर्ट पर वापस आ गए और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया के बटदावा मुंखबत को 25 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-12 से हरा दिया।
अगले दौर में उनका मुकाबला जॉर्डन के बहादीन अहमद अलशैनिक या कजाकिस्तान के दिमित्री पनारिन से होगा।
पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु भी अच्छे लय में दिख रही थीं और उन्होंने दुनिया की 21 वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे के वी ची सू को 21-10, 21-15 से हराया।
सिंधु ने आखिरी और एकमात्र बार इस महीने की शुरुआत में दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सू के खिलाफ खेला था। सिंधु अगले दौर में इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वर्दानी या हांगकांग की लियांग का विंग से भिड़ेंगी।