दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मुकाबला
कोलंबो (ईएमएस)। भारतीय टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप के ‘सुपर फोर के अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश से खेलेगी। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गयी है। ऐसे में उसका लक्ष्य इस मैच में उन खिलाड़ियों को अवसर देना रहेगा जो आगामी विश्वकप के लिए संभावित खिलाड़ियों में हैं और उन्हें अभी तक अवसर नहीं मिला है। इसके अलावा लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को भी कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया जा सकता है।
विशेष रुप से गेंदबाजों को आराम देने पर विचार होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में अभी तक केवल 12 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच और श्रीलंका के खिलाफ सात ओवर शामिल है। अब ये देखना होगा कि वह एक और मुकाबले में गेंदबाजी करना चाहते हैं या फिर सीधे फाइनल में उतरेंगे।
वहीं युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस टूर्नामेंट में 19.2 ओवर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 18 ओवर फेंके हैं। यहां की उमस के कारण गेंदबाजों की काफी परेशानी है, इसलिए टीम प्रबंधन इनमें से एक को आराम दे सकता है। ऐसे में इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उतारा जा सकता है। इससे पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप से पहले उन्हें भी गेंदबाजी का अवसर मिल जाएगा।
वैसे भी शमी को बुमराह, सिराज और पांड्या के ‘बैक-अप तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा रहा है। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल को इस मैच में अपनी लय हासिल करनी होगी। उन्हें विश्वकप में रविंद्र जडेजा के कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा पर वह पिछले कुछ समय से विकेट नहीं ले पा रहे हैं जिससे प्रबंधन की परेशानी बढ़ गयी है। यहां तक कि वह विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश भी नहीं लगा पा रहे। अक्षर ने इस साल सात एकदिवसीय मैचों में छह के इकोनोमी रेट से केवल तीन विकेट ही लिए हैं। इस प्रकार उन्हें अपने खेल को बेहतर करना होगा।
बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होने से टीम प्रबंधन को राहत मिली है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपने लय में होने के संकेत भी दिये हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद राहुल ने टीम प्रबंधन से अपनी भूमिका को लेकर बात की। इससे साफ है कि वह मुख्य विकेटकीपर के साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। इसलिए यह माना जा सकता है कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्लेबाजी करेंगे हालांकि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनकी पीठ में जगड़न है। इसी कारण वह पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ‘सुपर फोर मैच में नहीं खेल पाए थे।
इस मैच में बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को अवसर मिल सकता है। ईशान ने अभी तक एकदिवसीय में अच्छी बल्लेबाजी की है पर सूर्यकुमार इस प्रारूप में अपने को साबित नहीं कर पाये है। इसे बाद भी उन्हें एकदिवीय विश्वकप के लिए शामिल किया गया है। ऐसे में प्रबंधन उन्हें खेलने का एक अवसर जरुर देना चाहेगा। दूसरी ओर बांग्लादेश की बात करें तो उन्हें इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बिना ही उतरना होगा। मुश्फिकुर बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गये हैं। ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बल्लेबाज लिटन दास को मिल सकती है। टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे। बांग्लादेश पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है। ऐसे में उसके लिए ये मैच विश्वकप से पहले लय हासिल करने का एक अवसर भर है। ऐसे में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर फार्म हासिल करना चाहेंगे। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।