दोपहर तीन बजे से होगा मैच
पालेकल (ईएमएस)। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भारत और पाकिस्तान का अहम मुकाबला होगा। इस मैच पर दुनिया भर के प्रशंसकों की नजरें लगी रहेंगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और पाक गेंदबाजों के बीच सभी को कड़े संघर्ष की उम्मीद है। भारतीय टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी जबकि पाक टीम अपनी आक्रामक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। आगामी विश्वकप को देखते हुए ये मुकाबला और भी अहम हो जाता है क्योंकि इससे दोनो ही टीमों को अपनी तैयारियों का पता चल जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का सामना पाक के शाइन आफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों से होगा। ऐसे में यहां की उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के कौशल की असली परीक्षा हो होगी।
एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जिससे इसमें खेल रही टीमों को एकदिवसीय विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों को आंकने का भी अवसर मिल जाएगा। आयोजकों और क्रिकेटप्रेमियों के लिये भारत और पाक के मुकाबले का विशेष आकर्षण रहता है। इस मैच से जहां आयोजकों को भारी राजस्व मिलता है, वहीं प्रशंसकों को रोमांचक खेल भी देखने को मिलता है। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी अपनी टीमों के चहेते बन जाते हैं।
Team India training ahead of their blockbuster clash against Pakistan tomorrow! 🇮🇳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/KAwmGXv4I8
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 1, 2023
इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कप्तान रोहित के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल पर आधारित रहेगी जबकि गेंदबाजी की कमान वापसी कर रहे जसपीत बुमराह के पास रहेगी। भारतीय प्रशंसक उम्मीद करेंगे कि इस मैच में विराट, रोहित और शुभमन गिल पाक गेंदबाजों रऊफ, शाहीन और नसीम शाह पर जमकर रन बनाये। वहीं पाक प्रशंसक चाहेंगे कि शाहीन और रऊफ जैसे गेंदबाज तूफानी गेंदबाजी करें। दोनों टीमों अपने मध्यक्रम को लेकर अभी भी संशय में हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल इस मैच में नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलना तय है। माना जा रहा है कि ईशान मध्यम्र में खेलेंगे क्योंकि प्रबंधन शीर्ष क्रम में शायद ही बदलाव करे। ईशान को राहुल की जगह चौथे या पांचवे नंबर पर उतारा जा सकता है।
दूसरी ओर पाक टीम भी अपने मध्यक्रम के कमजोर होने से परेशान है। उसके पास एकदिवसीय में इस क्रम के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। विश्व कप 2019 के बाद से पाकिस्तान ने केवल 29 एकदिवसीय खेले है जबकि भारत ने 57 मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने 29 में से 12 मैच इसी साल खेले। उसके शीर्ष तीन बल्लेबाजों बाबर आजम, फखर जमां रन और इमामुल हक का बल्ला ही जमकर चला है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी एकदिवसीय प्रारुप में अधिक रन नहीं बना पाये हैं जबकि टी20 में उनके नाम काफी रन हैं।
उसामा मीर, सऊद शकील और आगा सलमान भी अब तक अधिक रन नहीं बना पाये हैं। ऐसे में सातवें नंबर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और आठवें नंबर के शादाब खान पर ही रनों की गति बढ़ाने की जिम्मेदारी आती है। इन दोनो ने ही निचले क्रम पर रन बनाये हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण पहले से बेहतर हुआ है। युवा प्रसिद्ध कृष्णा के आने से भी टीम को एक विकल्प मिला है। इन दोनों ने वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी पर देखना होगा कि उसी प्रभाव को ये दोनो एकदिवसीय प्ररुप में दिखा पाते हैं या नहीं। इसके अलावा भारतीय टीम के पास अनुभवी मोहम्मद शमी और सिराज भी हैं। भारतीय टीम के पास स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा का चयन तय है क्योंकि वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं और सातवें नंबर पर भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। दूसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक को जगह मिलेगी। कुलदीप ने काफी विकेट लिए हैं ऐसे में उनकी दावेदारी अक्षर से ज्यादा मजबूत है। ऑलराउंडर पंड्या को भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करनी होगी।
इसबार मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है जिससे दोनों टीमों के प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी भी फिर सकता है क्योंकि इस मैच के लिए कोई अतिरिक्त दिन नहीं रखा गया है। इसलिए प्रशंसक दुआ करेंगें कि मौमस ठीक रहे।
दोनो की संभावित अंतिम ग्यारह :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रविन्द्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोम्मद शमी
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमामुल हक, आगा सलमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाइन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह ।