एसबीआई में चोरों का साया, अब 60 हजार रुपए चोरी…पुलिस पर उठ रहे सवाल, व्यापारियों में दहशत


चार दिन पहले बैंक से तीन लाख की चोरी का खुलासा नहीं

 
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ रही घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए। अभी बैंक के कैश काउंटर से तीन लाख की चोरी का खुलासा नहीं हुआ कि सोमवार को बैंक से कैश लेकर निकले बाइक सवार की डिग्गी से 60 हजार रुपए चोरी हो गए।

 
सिकंदरा संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुंवा निवासी उमाशंकर के साथ हुई ताजा वारदात ने लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे उन्होंने स्टेट बैंक शाखा सिकंदरा से 50 हजार रुपये निकाले बाइक की डिग्गी में रख लिए। 10 हजार रुपये घर से लेकर चले थे, वो भी डिग्गी में रखे थे। सिकंदरा सीएचसी अस्पताल के पास कुछ दे के लिए सब्जी खरीदने रुके। लौटने पर उन्होंने देखा कि डिग्गी में रखे 60 हजार रुपये, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात चोरी हो चुके थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
—-
पुलिस जांच कर रही और चोर चोरी
सिकंदरा पुलिस केवल “जांच जारी है” का रटा-रटाया जवाब देकर मामलों को ठंडे बस्ते में डाल रही है। बीते चार दिन पहले इसी बैंक शाखा के अंदर से तीन लाख रुपये कैश काउंटर से चोरी हो गए थे, लेकिन अब तक पुलिस चोर का सुराग नहीं लगा सकी है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से सिकंदरा कस्बे के व्यापारियों में दहशत और नाराजगी व्याप्त है। क्षेत्र के घसमऊ, सरदारपुर, जमुआ, जमौरा और सिकंदरा कस्बे सहित आसपास के गांवों में पिछले दो महीनों में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस हर बार नाकाम साबित हुई है।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस ने इन वारदातों का खुलासा नहीं किया तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक