
क्रिकेट के प्रति दीवानगी कई बार हदें पार कर देती है. ऐसा ही नजारा IPL 2025 के ओपनिंग मैच में देखने को मिला जब विराट कोहली का एक जबरा फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया. यह वाकया ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले के दौरान हुआ.
विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने फांदी बाउंड्री…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) March 23, 2025
pic.twitter.com/GBcg2FYaiJ
फैन ने ना सिर्फ कोहली को गले लगाया बल्कि उनके पैरों में गिर पड़ा. इस हरकत के चलते पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
13वें ओवर में हुआ पूरा ड्रामा
घटना 13वें ओवर की है जब विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया था. जैसे ही स्टेडियम में तालियां गूंजी, तभी अचानक 18 साल का एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में घुस गया. उसने तेजी से दौड़ते हुए कोहली को गले लगाया और फिर उनके पैरों में गिरकर भावुक हो गया. हालांकि कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए.
कौन है यह फैन और क्यों पहुंचा मैदान में?
गिरफ्तार युवक का नाम रितुपर्णो पाखीरा है जो पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्धमान जिले के जमालपुर का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह विराट कोहली का जबरदस्त फैन है और उन्हें अपना भगवान मानता है. उसने कहा, “कोहली मेरे लिए सबकुछ हैं, मैं उनके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं.”
कौन-कौन सी धाराएं लगीं?
मैच में बाधा डालने और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कोलकाता पुलिस ने पाखीरा को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की ये धाराएं लगाई गईं—
धारा 132 – सरकारी कर्मचारी पर हमला या बल प्रयोग
धारा 329(3) – आपराधिक अतिक्रमण
धारा 125 – लापरवाही से मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना
क्रिकेट में बढ़ती फैंस की दीवानगी!
मैदान में फैंस के घुसने के मामले पहले भी देखने को मिले हैं. कभी कोई सचिन तेंदुलकर के पैर छूने भागा, तो कभी एमएस धोनी को गले लगाने. लेकिन यह दीवानगी सुरक्षा नियमों के लिए खतरा बनती जा रही है. विराट कोहली जैसे सुपरस्टार के फैंस लाखों में हैं, लेकिन इस तरह का जुनून उन्हें मुश्किल में डाल सकता है.
कोलकाता पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के बावजूद RCB ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीत लिया और IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की.