ऐसे सपने बना देते मालामाल, आपकी किस्मत से ऐसे जुड़ता इनका तार

आपको हमेशा कई तरह के सपने आते होगे। कुछ सपनो मे आपको अच्छा लगता होगा तो कुछ सपनो में आपको डर भी लगता होगा। जब हमें सपने आते है तो हम उनमें कई तरह की चीजें और इंसान देखते हैं। आज आपको इससे संबंधित वास्तु के बारे में बताएंगे कि कुछ सपनों में जो चीजें आपको दिखती है उनका एक बहुत बड़ा मतलब भी होता है।

स्वप्न जगत बहुत ही रोमांचक होता है। कुछ समय पहले तक जहां यह विषय पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित था, किन्तु आज यह मनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी शोध का विषय बना हुआ है। आज हम आपको कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे संबंधित होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

स्वप्न और उनके फल
1- घोड़े से गिरना- व्यापार में हानि होना
2- आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना
3- दर्पण में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढ़ना
4- ऊंचाई से गिरना- परेशानी आना
5- बगीचा देखना- खुश होना
6- बारिश होते देखना-घर में अनाज की कमी
7- सिर के कटे बाल देखना- कर्ज से छुटकारा
8- बर्फ देखना- मौसमी बीमारी होना
9- अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना
10- आकाश में उड़ना- लंबी यात्रा करना
11- आकाश से गिरना- संकट में फंसना
12- आम खाना-धन प्राप्त होना
13- अनार का रस पीना- प्रचुर धन प्राप्त होना
14- ऊंट को देखना- धन लाभ
15- ऊंट की सवारी- रोगग्रस्त होना
16- सूर्य देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात
17- आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना
18- घोड़े पर चढ़ना- व्यापार में उन्नति होना
19- बांसुरी बजाना- परेशान होना
20- स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट
21- बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि
22- सुअर देखना- शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या
23- बिस्तर देखना- धन लाभ और दीर्घायु होना
24- बुलबुल देखना- विद्वान व्यक्ति से मुलाकात
25- भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना
26- बादाम खाना- धन की प्राप्ति
27- अंडे खाना- पुत्र प्राप्ति
28- स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी
29- बिच्छू देखना- प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
30- पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी
31- स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
32- चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना
33- चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
34- चांदी देखना- धन लाभ होना
35- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
36- कैंची देखना- घर में कलह होना
37- सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
38- लाठी देखना- यश बढऩा
39- खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
40- खेत में

सपने में पैसे देखना

ज्योतिष शास्त्र में भी इस सपने को शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सपने में पैसे देखता है। वह आने वाले समय में धन से परिपूर्ण होने वाला है। साथ ही यदि आप सपने में दूसरों से पैसा लेते देखते हैं तो यह इस बात का संकेतक है कि आने वाले समय में आपको निश्चित तौर पर धन लाभ होने वाला है। इसके अलावे सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि कहीं से भी आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है।

कमल का फूल दिखना

ज्योतिष के मुताबिक अगर आप सपने में कमल का फूल देखते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में धनलाभ होनेवाला है.

सपने में नोट देखना

सपने में नोट देखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिषों के अनुसार ऐसा सपना धन लाभ की ओर संकेत करता है। सपने में कागज के नोट देखना आने वाले समय में बिना मेहनत किए कहीं से धन प्राप्ति की तरफ संकेत देता है।

सपने में मृत परिजन

स्वप्न शास्त्र का मानना है कि मृत परिजनों का सपने में आना उनके एक खास मकसद को दर्शाता है। हो सकता है उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई हो, जो वे आपके माध्यम से पूरी कराना चाहते हैं। या फिर वे भविष्य की किसी चेतावनी को लेकर आए हैं, जो आपको समझना होगा।

सपने में पैसा मिलना

साथ ही अगर आप सपने में यह देखते हैं कि आपको कहीं से भी बहुत सारा पैसा मिला है। इस स्थिति में समझ लीजिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। ऐसा सपना इस बात का पूर्व संकेत देता है कि आपको बिना मेहनत बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं। लेकिन अगर आप सपने में सिक्के देखते हैं तो यह दरिद्रता का * है। इसके अलावे सपने में कागज का नोट देखना साक्षात् लक्ष्मी के आने की सूचना देता है।

देवी-देवाताओं के दर्शन

सपने में देवी-देवाताओं के दर्शन हो जाए तो ये इस बात का संकेत है कि आनेवाले दिनों में आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और किसी माध्यम के जरिए आपको धनलाभ भी होगा।

गाय को देखना

ज्योतिष के अनुसार सपने में गाय को देखना बहुत ही शुभ संकेत है. यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको जल्द ही धन, सम्मान मिलने वाला है।

हाथी का दिखना

सपने में हाथी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिषों की मानें तो सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको किसी माध्यम से खूब पैसा मिलनेवाला है।

सफेद घोड़े का दिखना

सपने में सफेद घोड़े का दिखाई देना आपके भाग्यशाली होने का संकेत देता है. इस तरह का सपना आए तो समझ लीजिए कि धन के मामले में भाग्य आपका भरपूर साथ देनेवाला है।

काले सांप का नज़र आना

सपने में काले सांप का नज़र आना भी शुभ संकेत माना जाता है. सपने में सांप दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपको धन लाभ होनेवाला है।

स्वस्तिक का चिन्ह दिखना

स्वस्तिक के चिन्ह को हिदुं धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. अगर सपने में भी आपको स्वस्तिक का चिन्ह नज़र आए तो ये धनलाभ का संकेत हैं।

फलों से लदा पेड़

अगर आपको सपने में फलों से लदा हुआ कोई पेड़ दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपके दिन बदलने वाले हैं और आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं।

आम का बगीचा

सपने में आम का बगीचा दिखना भी काफी शुभ माना जाता है. अगर आप सपने में आम का बगीचा देखते हैं तो ये संकेत है कि आपको कहीं से अचानक धन मिलनेवाला है।

नदी का पानी

अगर आप सपने में खुद को नदी का पानी पीते हुए देखते हैं तो इससे आपको सरकार से लाभ मिल सकता है. इसके अलावा कुएं में पानी देखना भी धन लाभ की ओर इशारा करता है।

सपने में खाई दिखना

अगर आप सपने में खाई देखते हैं तो यह समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन और प्रसिद्धि मिलनेवाली है. इसके अलावा सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना गड़े हुए धन की प्राप्ति की ओर संकेत करता है।

सपने में रोटी खाना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सपने में रोटी खाना धन लाभ और राजयोग की ओर इशारा करता है. इसके अलावा सपने में फल-फूल खाना भी इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही धन लाभ होनेवाला है।

घास का मैदान देखना

सपने में घास का मैदान देखना या फिर किसी खेत में पके हुए गेंहू का दिखना धन लाभ की ओर इशारा करता है।

मधुमक्खी का छत्ता

अगर सपने में आपको मधुमक्खी का छत्ता नजर आता है तो समझ लीजिए कि आपकी धन संपत्ति में इजाफा होनेवाला है।

पके गेहूं देखना- धन लाभ होना

खबरें और भी हैं...