ऐसे हंसी ये महिला कि जबड़ा ही उखड़ गया, मुंह रह गया खुला का खुला !

ये हैरान कर देने वाला मामला चीन के गुआंगझू से सामने आया जहाँ एक महिला को जोर से हंसना भारी पड़ गया। दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान ये महिला किसी बात पर इतनी जोर से हंसी थी कि उसका जबड़ा अपनी जगह से हट गया। जबड़ा हिल जाने की वजह से उसका मुंह खुला का खुला रह गया।  हालांकि ट्रेन में मौजूद एक डॉक्टर ने महिला का इलाज कर उसका जबड़ा ठीक कर दिया। ये घटना दुनियाभर की मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा बटोर रही है।

गुआंगझोउ मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिवान हॉस्पिटल में डॉक्टर लियो वेशेंग ने कहा कि महिला का अचानक हंसते-हंसते मुंह खुला रह गया था। मैं भागा और उस महिला के पास पहुंचा तो देखा कि वो बोल नहीं पा रही थी। उसका मुंह खुला हुआ था। शुरुआत में लगा कि महिला को दिल का दौरा पड़ा है। मैंने उसका ब्लड प्रेशर चेक किया। फिर कुछ बात की तो समझ में आया उसका जबड़ा बाहर निकल आया है।

जानिए इस बारे में क्या कहते है डॉक्टर

डॉक्टर ने कहा, मैं विशेषज्ञ नहीं हूं, यह बात मैंने उन्हें बता दी थी। मैंने उन्हें बताया था कि मैं कोशिश कर सकता हूं, ठीक होने की गारंटी नहीं है। हालांकि मुझे पता था कि जबड़ा किस तरह से ठीक होता है। फिर दो बार कोशिश करने के बाद जबड़ा ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि जब महिला का मुंह खुला हुआ था तो वह घबराई हुई थी। संयोग से यह ठीक भी हो गया।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का जबड़ा जीवन में कभी बाहर आ जाए, तो उसे भविष्य में ज्यादा मुंह खोलने, तेज हंसने और जम्हाई लेने से बचना चाहिए।

महिला यात्री ने ठीक होने के बाद बताया कि पहले भी उसके साथ इस तरह की घटना घट चुकी है। प्रेग्नेंसी के दौरान उल्टी करते वक्त भी उनका जबड़ा बाहर आ गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक