सिंगापुर (हि.स.)। सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले विमान में सवार 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई युवक को बम की झूठा सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सिंगापुर पुलिस ने कहा है कि विमान संख्या टीआर 16 ने शाम 4ः11 बजे उड़ान भरी। कुछ देर बाद 4ः55 बजे उन्हें बम की धमकी की सूचना मिली। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद विमान को वापस सिंगापुर लाया गया। यह विमान करीब 6ः26 बजे चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंचा। इसके बाद 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पर आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। पेरिस, सैन फ्रांसिस्को और नई दिल्ली से सिंगापुर आने वाली कई उड़ानों को इंडोनेशिया के पड़ोसी रियाउ द्वीप समूह पर रोक दिया गया।