
आज का मनुष्य मंगल पर जाने ओर चांद पर बसने का ख्वाब देखते हैं. लेकिन ये बात भी गलत नहीं है कि आज तक इंसान धरती से जुड़े कई सैकड़ों रहस्यों से अपरिचित है. ये अपरिचित चीज़ आये दिन दुनिया के सामने आती रहती हैं और मानवता को अचंभित कर देती हैं. तो वहीं इस दिवाली पर एक अनोखी चीज़ मिली है. जिसे देख लोग हैरान हुए और आस्था से भर उठे. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि ऐसी क्या चीज़ मिली है. जिसे देख लोगो की बोलती बंद हो गई है.
दिवाली के दिन ओडिशा के भद्रक जिला में मौजूद गोरामाटी गांव के मैदान में खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग मिला है. रिपोर्टों के मुताबिक, मैदान में एक पार्क बनाने के लिए खुदाई चल रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर किसी चट्टान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया.
जब कर्मियों ने चट्टान को ज़मीन से उखाड़ने की कोशिश की, तो पाया कि वह एक शिवलिंग है. मौके पर कई अन्य कलाकृतियां भी पायी गईं. कर्मियों ने तुरंत सरपंच तथा स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
आस-पास के गांवों में शिवलिंग की खबर पहुंचते ही लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और पूजा-अर्चना करने लगे. हालांकि यह शिवलिंग प्राचीन मालूम तो होता है, परन्तु विशेषज्ञों ने अब तक कोई परीक्षण नहीं किया है, जिससे इसकी सही उम्र का पता लगता हो. स्थानीय लोगों का मानना है कि अमावस्या के दिन शिवलिंग का मिलना काफी शुभ है. ओडिशा की खबर के मुताबिक कुछ गांव वालों ने बताया, “कल अमावस्या का दिन था. ऐसे शुभ दिन में शिवलिंग और मूर्ति का मिलना और कुछ नहीं, बल्कि ईश्वर का आशीर्वाद है.” बताया जा रहा है कि ये शिवलिंग इतना चमत्कारी है कि इसके सामने मांगते ही मुराद पूरी हो रही है.
अब देखना होगा कि जब भू-वैज्ञानिक जब इस शिव लिंग का परिक्षण करेंगे तब इस शिव लिंग से जुडी और क्या नई बातें सामने आती है.















