मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और दोपहर को एक बजे अचानक बारिश के साथ ओले पड़ने लगे जिससे पारा गिर गया व लोगों को ठंड से जूझना पड़ा। वहीं दूसरी ओर धनोल्टी में जमकर ओले गिरे जिससे फसलों को नुकसान हुआ।
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से कंपा दिया। प्रातः मौसम खुला था व लोग धूप का आनंद लेते रहे लेकिन दोपहर को बारह बजे के बाद आसमान में बादल आने लगे व एकाएक ओलों के साथ बारिश पड़ने लगी व रूक-रूक कर बारिश होती रही जिससे तापमान में गिरावट आ गई व लोगों को एक बार फिर ठंड से जूझना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार मौसम में बदलाव के कारण लोगों को बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है। बुखार, खांसी आम बात है, क्यों कि कभी मौसम खुलने से गर्मी का अहसास होता है तो कुछ देर बाद बारिश होने से ठंड होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर धनोल्टी, बुरांसखंडा आदि क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे पुनः कड़ाके की ठंड पड़ गई। स्थानीय निवासी श्याम सिह का कहना है कि इस बार लगातार हो रही बर्फबारी से क्षेत्र के ग्रामीण पहले ही परेशान हैं और अब ओलावृष्टि होने मौसमी फसल व फलों का नुकसान हो गया है। बेमौसम ओलावृष्टि से जहां मौसमी फसल गेहूं सब्जी मटर, आलू, फलों में सेब, आडूं, खुमानी, चीलू पुलम आदि को नुकसान हुआ है।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
