ओवरसाइज़ टी-शर्ट बनाएगी आपको स्टाइलिश, जानें इसके टिप्स

ओवरसाइज़ टी-शर्ट हर मौसम में हर लड़की पर सूट करती है, लेकिन ये तभी अच्छी लगती है जब इसे सही ढंग से और सही मैच के साथ पहना जाये।अगर आपके पास ओवरसाइज़ टी-शर्ट है और आप उसे पहनना भी चाहती हैं,

लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि उसे कैसे पहनें, तो हम आपको बताएंगे आप कैसे अपनी फेवरेट ओवरसाइज़ टी-शर्ट को पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ टिप्स जिनको फॉलो कर आप अपनी ओवरसाइज टीशर्ट को इस्तेमाल में ला सकती हैं।

look stylish with oversized t-shirt,oversized t-shirt,loose t shirts fashion,fashion tips,fashion trends,trendy loose t shirts ,ओवरसाइज़ टी-शर्ट से दिखें स्टाइलिश, ओवरसाइज़ टी-शर्ट , फैशन टिप्स

स्कर्ट के साथ
पेंसिल स्कर्ट के साथ आप अपनी ओवर साइज टी-शर्ट को मैच कर सकती हैं। प्लीटेड स्कर्ट हो या डेनिम बस टी-शर्ट को इन करें और पाये अपना स्टाइलिश लुक।इसे पहन कर आप ऑफिस जाए या फिर दोस्तों संग मस्ती करने।
ब्लेजर या जैकेट के साथ
अपनी ओवर साइज टी-शर्ट को सही फिटिंग के ब्लेजर या जैकेट के साथ पेयर करे। इसके साथ लॉन्ग बूट्स टीम अप करें फिर हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।

look stylish with oversized t-shirt,oversized t-shirt,loose t shirts fashion,fashion tips,fashion trends,trendy loose t shirts ,ओवरसाइज़ टी-शर्ट से दिखें स्टाइलिश, ओवरसाइज़ टी-शर्ट , फैशन टिप्स

शार्ट्स के साथ
हॉट लुक पाने के लिए अपने ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ शार्ट्स कैरी करें। शॉर्ट्स डेनिम के हो तो ज्यादा स्टाइलिश लुक देंगे। इसके साथ आप स्नीकर्स भी ट्राय कर सकती हैं।
नॉट लगाकर पहनें
अपने टी-शर्ट में नीचे की तरफ कैंची से एक कट लगाये और तैयार हो गयी आपकी नॉट वाली टी-शर्ट। इसे आप जींस के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

look stylish with oversized t-shirt,oversized t-shirt,loose t shirts fashion,fashion tips,fashion trends,trendy loose t shirts ,ओवरसाइज़ टी-शर्ट से दिखें स्टाइलिश, ओवरसाइज़ टी-शर्ट , फैशन टिप्स

वन शोल्डर टॉप
अपने बड़े साइज की टी-शर्ट को आप वन शोल्डर टॉप की तरह भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में ऊंची पोनी बनाकर आप स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम उम्र की भी दिख सकती है।
जीन्स के साथ
लॉन्ग टी-शर्ट्स को कम सर्दी के मौसम में जीन्स के साथ भी कैरी किया जा सकता है। जीन्स डार्क कलर और टी-शर्ट कलर की होगी तो लुक और निखर के आएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक