औचक निरीक्षण को रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी और एएसपी

नवनियुक्त प्रभार के बाद लक्सर थाने में लिया व्यवस्था का जायजा

लक्सर। उत्तराखंड में राजकीय रेलवे पुलिस के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक लक्सर पहुंचे जहां रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस थाने का दोनों अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कोविड नियमों के अनुपालन सहित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

शुक्रवार को उत्तराखंड में राजकीय रेलवे पुलिस के तहत नवनियुक्त प्रभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी और बतौर अपर पुलिस अधीक्षिका अरुणा भारती लक्सर पहुंची जहां लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थित राज्यकिय रेलवे पुलिस थाना परिसर का दोनों पुलिस उच्चाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया गया वहीं इससे पूर्व रुड़की रेलवे स्टेशन पर लक्सर राजकीय रेलवे पुलिस थानांतर्गत पुलिस चौकी का भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपने औचक निरीक्षण में दोनों पुलिस अधिकारियों की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को अनुरक्षित कर सुचारू करने का निर्देश जारी किया गया। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों से वार्ता स्थापित कर आगामी नव वर्ष और क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर रेलगाड़ियों के जरिए आवागमन करने वाले यात्रियों अथवा सैलानियों की सुरक्षा के संबंध में कोरोना से बचाव और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस थाना परिसर में कार्यालय एवं भवनों के अलावा महिला डेस्क का भी भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान छिटपुट कमियों को ठीक करने के निर्देश जारी किए गए। इस दौरान थाना परिसर में तैनात तमाम पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक लेकर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर संवेदनशीलता बरतने को भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान रुड़की स्थित राजकीय रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी ममता गोला, समेत रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, सुभाष चंद्र और हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह समेत साबर सिंह, राकेश चंदोला, सुशील कुमार और धर्मेंद्र शाह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...