कभी शराब नहीं पीने की सौगंध लिए हैं ट्रंप, वजह है बेहद दर्दनाक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं। उनके भारत आने की खुशी में काफी जोर शोर से तैयारीयां की गई है। उनके खाने पीने का बेहद खास बंदोवस्त भी किया गया है लेकिन हर चीजों के शौकिन रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप  भले ही इतने ऊंचे ओहदे पर हैं लेकिन इसके बाद भी वो कभी शराब को हाथ नहीं लगाते। शान सी जिंदगी जीने वाले ट्रंप ने हर क्षेत्र में अपने कारनामों से एक अलग पहचान बनाई। और काफी पैसा भी कमाया। लेकिन इसके बाद भी वो इऩ बुरी आदतो से कोसो दूर रहे है।

वो किसी भी पार्टी में जाते है लेकिन कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाते जिसके पीछे की वजह यदि आप भी जानेगें तो हो जाएंगे हैरान।

भाई की मौत ने बदल दी डोनाल्ड की जिंदगी

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के एक भाई भी थे जिनकी मौत मात्र 43 साल की उम्र में हो गई। जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कि उनके भाई पायलट फ्रेडी ट्रंप काफी नशा करने के आदी थे। और शराब की वजह से ही उनकी मौत हो गई। भाई की मौत से उन्हें ऐसा सदमा लगा कि उन्होनें अपने बड़े भाई को शराब के कारण खोने से शराब से तौबा कर लिया। ट्रंप ने उसी दिन कसम खा ली कि वह कभी भी शराब नहीं पीएंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात को कई बार अपने इटंरव्यू के दौरान भी बताया है कि शराब से दूर रहना उनके अच्छे गुणों में शामिल है। ट्रंप ने बताया कि मै किसी भी तरह के नशे का आदी नही हूं। इसलिए इस बात को मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बीयर तक नहीं पी, जो काफी सही है। यह मेरे चंद अच्छे गुणों में से एक है। मैं पीता नहीं हूं।’ माना जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप अमूमन डाइट कोक पीते हैं।

खबरें और भी हैं...