करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच

Oplus_131072

करछना, प्रयागराज. रविवार को इंडिया गठबंधन के इलाहाबाद 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस पार्टी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुँचे।मुगारी करछना में जनसभा के दौरान राहुल और अखिलेश दोनों ने ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

उन्होंने भाजपा पर जनता के साथ लूटखसोट करने और ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने अपने 22 चहेते लोगों को अरबपति बनाने का काम किया।और हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक को लखपति बनाएंगे।दोनों नेताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रत्येक बेरोजगार और प्रत्येक परिवार की एक महिला के खाते मे 8500 रुपए खटाखट खटाखट डालेंगे और साल में एक लाख रुपया देगे।इसके अतिरिक्त अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाला जाएगा और सेना में स्थायी भर्ती की जाएगी।

Oplus_131072

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का किला छिनता जा रहा है।यह ऐतिहासिक भीड़ इंडिया गठबंधन की विजय का संकेत है।4 जून के बाद इंडी गठबंधन न केवल नौकरी के रास्ते खुलेंगे बल्कि अग्निवीर परीक्षा सदैव के लिए खत्म की जाएगी।

जनसभा के दौरान राज्यसभा सभा सांसद प्रमोद तिवारी,पूर्व सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह,गठबंधन प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह,मेजा विधायक संदीप सिंह,पूर्व विधायक परवेज अहमद टंकी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख करछना राजू सिंह राजकुमार यादव, डॉ विजय बाबू यादव, हरिमोहन सिंह, ननकेस बाबू, हंसराज सिंह,बाबा यादव, डॉ लाल मियां, के साथ साथ आधा दर्जन भर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित उम्मीद से पांच गुना भीड रही लोग ,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू