
India Bans All Imports From Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान से सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. बयान में ये भी कहा गया कि यह पाकिस्तान से आने वाले सभी उत्पादों पर लागू होता है.
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘पाकिस्तान पर सभी डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इम्पोर्ट, चाहे वह स्वतंत्र रूप से इम्पोर्च योग्य हों या नहीं या अन्यथा अनुमति में हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है. इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी.’
Direct or indirect Import or transit of all goods originating in or exported from Pakistan, whether or not freely importable or otherwise permitted, shall be prohibited with immediate effect. pic.twitter.com/KBamc3DhdW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
पाकिस्तान से क्या आता ह भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र ट्रेड रूट वाघा-अटारी बॉर्डर पहलगाम हमले के बाद पहले ही बंद कर दी गई थी. पाकिस्तान से इम्पोर्ट में मुख्य रूप से फार्मा उत्पाद, फल और तिलहन शामिल हैं. 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इसमें गिरावट आई है, जब भारत ने पाकिस्तानी उत्पादों पर 200% शुल्क लगाया था. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह पहले से ही निचले स्तर पर है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में यह कुल आयात का 0.0001% से भी कम था.