पौड़ी। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा पदोन्नति में आरक्षण और एससी-एसटी के विरोध में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में 9 फरवरी को कोटद्वार में होने वाले सिद्धबली गढ़क्रांति सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 फरवरी को बैठक का आयोजन कर कोटद्वार कार्यकारिणी के साथ सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पदाधिकारयिों ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद भी जताई। रविवार को डीएवी इंटर कालेज में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के सदस्य नरेंद्र नेगी ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द समस्या का हल नहीं होने पर एसोसिएशन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। नरेश जुयाल ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया। जगदंबा कुकरेती ने कहा कि अभी एसोसिएशन शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहा है जल्द समस्या का हल नहीं होने पर एसोसिएशन आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा। बैठक में सीताराम पोखरियाल, जसपाल रावत, दीपक कोठारी, दीपक नेगी, कुलदीप रावत, नरेंद्र, रामपाल बिष्ट, इमरान खान आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर
रुद्रपुर: दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन करते कलाकार
उत्तराखंड, रुद्रपुर