‘कलयुग’ फिल्म की हिरोइन अब दिखने लगी है ऐसी, इस तरह की ज़िंदगी जी रहीं !

फिल्म कलयुग का वो गाना जिसे राहत फ़तेह अली साहेब ने गाया था “तुझे देख-देख जीना, तुझे देख-देख मरना’ वो आज भी उसी तरह ताज़ा और दिल को छू लेनेवाला गाना हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैं लेकिन इस फिल्म की हीरोइन अब काफी बदल गयी हैं और साल २०१२ के बाद से परदे से गायब हो चुकी हैं |

चलिए बताते हैं इस अभिनेत्री का नाम जो आपके दिल में उस समय उतर गयी थीं | इनका नाम हैं स्माइली सूरी जो मोहित सूरी की बहन हैं और अपने निर्देशन की पहली ही फिल्म में उन्होंने अपन बहन को लिया था | स्माइली सूरी, फ़िल्मकार महेश भट्ट की भतीजी हैं | कलयुग उस समय की बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी हिट साबित हुयी थीं |

स्माइली सूरी ने अब तक कलयुग,ये मेरा इंडिया, तीसरी आँख : दी हिडेन कैमरा, क्रूक, क्रैकर्स, डाउन टाइम और टीवी सीरियल जोधा अकबर में रुकैया बेग़ुम बनी थीं और नच बलिये ७ में भी भाग लिया था लेकिन स्माइली सूरी उसके बाद फिर कहीं नहीं दिखाई पड़ी |

स्माइली सूरी इमरान हाश्मी, पूजा भट्ट,आलिया भट्ट, राहुल भट्ट की कज़िन हैं | स्माइली एक अच्छी डांसर हैं और फिल्मों में आने से पहले वो ओलिंपिक की तैयारी कर रहीं थीं |

हालाँकि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली हैं और काफी सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं | साल २०१४ में उन्होंने विनीत बंगरा से शादी कर ली |

खबरें और भी हैं...