कश्मीरः श्रीनगर से पुलिस ने अल-बद्र के दो आतंकी सहयोगी किए गिरफ्तार

श्रीनगर (हि.स.)। कश्मीर के श्रीनगर जिले के शाल्टेंग इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि शाल्टेंग इलाके में पुल के पास पुलिस के जवानों ने नाके के दौरान दो आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सहयोगियों की पहचान यावर राशिद और बासित नबी निवासी सदरबाला बांदीपोरा के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि उनकी गहन तलाशी लेने पर दोनों से एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 28 राउंड पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन