
रात में विद्यालय में आते हैं कई अज्ञात लोग, बच्चियों से झाड़ू-पोंछा व बाथरूम साफ कराए जाने की भी शिकायत……
मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के खुजौली में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चियों के साथ अमानवीय बर्ताव और अनियमितताओं का मामला सामने आया है। शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर विद्यालय की कई छात्राएं जिलाधिकारी विशाख जी. के पास पहुंचीं और लिखित शिकायत सौंपी।छात्राओं ने बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल और वार्डन उनसे झाड़ू-पोंछा, बाथरूम की सफाई करवाती हैं। उन्हें सही से भोजन तक नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं, रात में 5-6 गाड़ियों से कई अज्ञात लोग विद्यालय परिसर में आते हैं। बच्चियों ने कहा कि यदि कोई छात्रा उस दिशा में देखने की कोशिश करती है, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती है और गालियां दी जाती हैं।छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल धमकी देती हैं।अगर ये बात किसी को बताई तो मारकर फेंक देंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा।बच्चियों ने स्पष्ट कहा कि अब वे इस विद्यालय में पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहतीं।
दशहरे की छुट्टियों में घर पहुंचकर छात्राओं ने किया खुलासा……
नवरात्रि और दशहरे की छुट्टियों पर घर पहुंची बच्चियों ने अपने अभिभावकों को पूरी कहानी बताई। यहां तक कि उन्होंने अपनी चोटें भी दिखाईं। शिकायत पत्र पर अभिभावकों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन को अवगत कराया कि विद्यालय की प्रधानाचार्य उनकी बच्चियों को जातिसूचक गालियां भी देती हैं।अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाचार्य कहती हैं कि नीची जाति के हो तो नीची ही रहोगे, ब्राह्मण-यादव बनने की कोशिश मत करना।
अभिभावकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जब तक प्रिंसिपल और वार्डन को निलंबित नहीं किया जाता, वे अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
तहसील समाधान दिवस पर अन्य शिकायतें भी दर्ज…..
समाधान दिवस पर पहुंचे नगराम निवासी अचिंत कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी साझीदार श्याम प्यारी ने लगभग 1000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है और अब शेष भूमि पर भी कब्जे की कोशिश कर रही है। अचिंत का कहना है कि वह हर बार खेत में जुताई-बुवाई करने जाते हैं तो श्याम प्यारी उनसे झगड़ा करती है और उन पर झूठे मुकदमे लगवाए जा रहे हैं।इसी तरह, पुरसैनी के कई किसान भी एकजुट होकर जिलाधिकारी के सामने पेश हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज जायसवाल की प्लाईवुड फैक्ट्री नगर निगम सीमा में नियम विरुद्ध संचालित की जा रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी 24 घंटे बहता रहता है जो सीधे किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहा है।
किसानों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने जबरन चौड़ी नाली खुदवा दी है और रात के समय नो-एंट्री वाले ट्रक खेतों में घुस आते हैं। खेत में लगे बिजली के खंभे और तार तक हटवा दिए गए हैं।डीएम विशाख जी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।