लंदन (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स टीम अब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भी अपनी पहुंच बनाने में लगी है। इसके लिए वह काउंटी टीम हैंपशर में हिस्सा खरीदने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि हैंपशर के पूर्व अध्यक्ष रॉड ब्रांसग्रोव दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक जीएमआर समूह को यह काउंटी टीम बेचने के लिए अनुबंध कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘हैंपशर काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकांश शेयरों के मालिक अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के सह मालिक को अपना हिस्सा बेचने के लिये बातचीत में लगे हैं। अगर ये करार होता है तो हैंपशर पहली काउंटी टीम होगी जिसका मालिकान हक किसी विदेशी के पास होगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता से भी जीएमआर समूह को लाभ मिलेगा और वह टीम अपने खिलाड़ियो को इस प्रकार के प्रारुप के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर सकेगी।