कांग्रेस ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, कमलनाथ समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज सोमवार को पॉलिटिकल अफेयर की बैठक बुलाई है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर आज शाम होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

बैठक में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में जुलाई महीने में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों को लेकर तैयारी होगी। साथ ही चुनाव की तैयारियों पर भी मंथन होगा। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस बड़ी सभाओं की तैयारी में जुटेगी।

उल्लेखनीय है कि सत्ता वापसी में जुटी कांग्रेस ग्वालियर-चंबल और विंध्य पर फोकस कर रही है ।