
लखनऊ। राजधानी की काकोरी पुलिस नें रविवार रात नई बस्ती गाँव में एक घर में छापेमारी के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक युवक क़ो दबोच लिया वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहा मौके से टीम नें आधे बने तमंचा और गोलियां बरामद की।
जानकारी के अनुसार रविवार रात नई बस्ती निवासी दिलीप लोधी के घर मुखबिर की ख़बर पर पहुंची जहां असलहा तैयार करने का पूरा सामना मौजूद था। मौके से तीन कारतूस और तमंचे लोहे के राड और नक़दी बरामद हुई। आरोपी क़ो गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जानकारियां जुटा रही।