कातिल मुस्कान का ऐसा खौफ, ड्रम की दुकानों में नीला ड्रम देख भाग रहे लोग

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से पूरा देश वाकिफ हो चुका है. सोशल मीडिया पर हर दिन इस मामले से जुड़े नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इसे लगातार सुर्खियों में बनाए हुए हैं. हत्याकांड का खुलासा हुए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हर दिन नई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नीले रंग के ड्रम की चर्चा हो रही है.

दरअसल, मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लाश को सीमेंट में मिलाकर एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया गया था. अब सोशल मीडिया पर इस नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ वीडियो पुरुषों में डर का माहौल दिखा रहे हैं, खासकर मेरठ के इलाकों में.

ड्रम कारोबार पर पड़ा असर

एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद मेरठ के घंटाघर और जली कोठी इलाके में ड्रम बेचने वाले दुकानदारों पर इसका गहरा असर पड़ा है. नीले ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट आई है. लोग अब ड्रम खरीदने से भी डर रहे हैं. ड्रम बेचने वाले दुकानदार परेशान हैं और ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि ‘अपराध करने वाला जेल में है, इसमें ड्रम का क्या दोष?’ दुकानदारों का कहना है कि वे अब आईडी प्रूफ देखकर ही ड्रम बेचेंगे, लेकिन इसके बावजूद कोई भी ग्राहक मार्केट में ड्रम खरीदने नहीं आ रहा.

क्या कह रहे हैं दुकानदार?

एक दुकानदार ने कहा, ‘यह ड्रम पानी स्टोर करने, अनाज रखने और अन्य घरेलू जरूरतों के लिए उपयोगी होता है, लेकिन अब लोग इसे खरीदने से डर रहे हैं. कई दुकानदारों ने शिकायत की कि इस केस ने उनके कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनकी दुकानें खाली पड़ी हैं. इस हत्याकांड ने नीले ड्रम को कुख्यात बना दिया है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यापारियों को हो रहा है, जो वर्षों से इसे बेचकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. अब देखना यह होगा कि क्या लोग जल्द ही इस डर को भूलकर फिर से ड्रम खरीदने लगेंगे, या यह डर लंबे समय तक बना रहेगा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन