कादर खान ने ’सर जी’ कहकर नहीं दी थी ‘इज्जत’, तो ऐसे बदला लिए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की कामयाबी में उनके दमदार dialogues का काफी बड़ा योगदान है. लेकिन आपको जानकार हैरत होगी की अमिताभ के ये सारे dialogues अभिनेता कादर खान ही लिखते थे. जाहिर है अमिताभ अपनी इस कामयाबी का थोड़ा-बहुत श्रेय कादर खान को भी देते थे. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी जब अमिताभ कादर खान के नाम से ही चिढने लगे. फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ के दौरान जब उन्हें पता चला की इस फिल्म की स्क्रिप्ट कादर खान ने लिखी है तो उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट फाड़ कर फेंक डाली और मनमोहन देसाई को फरमान सुनाया कि  दूसरी स्क्रिप्ट तैयार करें. लेकिन बच्चन को अपनी इन करतूतों की काफी बड़ी कीमत चुकानी पडी. आइये जानते हैं कैसे …

कादर खान ने अमिताभ के लिए खून पसीना,परवरिश ,शराबी और नसीब जैसे कई हिट फिल्मों के dialogues लिखे. जाहिर है दोनों की काफी कैजुअल रिश्ता बन चुका था. बाद में politics में असफल होने के बाद जब अमिताभ बच्चन वापस फिल्मों में लौटे तो उनका अंदाज़ ‘रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई वाला ही था. एक दिन कादर खान उनसे मिलने किसी फिल्म के सेट पर पहुंचे. उन्होंने निर्माता से कहा की-वो अमित को इन्फॉर्म करें की कादर खान उनसे मिलने आए हैं.

उस निर्माता ने कहा कि अमित जी का नाम लेने के बजाय उन्हें सर जी कहें. इस पर कादर खान का कहना था की वो और अमित अच्छे दोस्त हैं. इसलिए वो उन्हें सरजी नहीं कह सकते. निर्माता ने नमक मिर्च लगाकर ये सन्देश अमिताभ बच्चन के पास पहुंचा दिया जिससे नाराज अमिताभ ने कादर खान से मिलने से ही इंकार कर दिया. इस अपमान से तिलमिलाए कादर खान वहां से चले गए और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.

जब मनमोहन देसाई ने फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती बनाने की योजना बनाई तो उन्होंने कादर खान को इस फिल्म की स्क्रिप्ट और dialogues लिखने के लिए अप्रोच किया. कादर खान अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मनमोहन देसाई से इसके बदले एक बड़ी रकम की मांग कर डाली. देसाई ने पैसे चुका दिए और कादर खान ने स्क्रिप्ट भी तैयार कर दी.

शूटिंग के दिन जब ये स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन के पास पहुँची तो कादर खान का नाम सुनकर उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने स्क्रिप्ट फाड़ कर देसाई को थमाते हुए कहा जब दूसरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाए तो बता देना. अमिताभ की जिद्द को देखते हुए देसाई ने अपने असिस्टेंड प्रयाग राज को स्क्रिप्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी.

’गंगा जमुना सरस्वती’ अमिताभ और मनमोहन देसाई के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन की तो लानत मलामत तो हुई ही साथ ही मनमोहन देसाई को भी काफी जिल्लत उठानी पडी.

खबरें और भी हैं...