
आत्महत्या करने से पहले बहन किया फ़ोन बोला, मै अब जीना नहीं चाहता छोटी,
कानपुर, पनकी में युवक ने आत्महत्या से पहले अपनी छोटी बहन को फ़ोन किया की वह बहुत परेशान है उलझन भी हो रहीं मै जीना नहीं चाहता है ज़ब बहन ने पूछा ऐसा क्यों बोल रहे हो भाई क्या बात है तो उसने फोन काटकर बंद कर लिया जिसके बाद उसने पिता को फोनकर जानकारी दी, कहा की घर जल्दी जाओ पापा भाई कुछ कर लेगा पिता जैसे ही घर पहुँचे तो बेटा फंदे से झूलता मिला, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पनकी थाना क्षेत्र के रामगँगा इंकलेव निवासी कमलेश शर्मा प्राइवेट कर्मी है, परिवार में पत्नी शिवरानी बड़ा बेटा अनुराग छोटा बेटा अंकित (22) बेटी रागिनी है, पिता ने बताया की अंकित एक ऑक्सीजन सिलेंडर कारखाने में काम करता था,देर शाम अंकित ने बहन रागिनी को फ़ोन किया और कहा की वह बहुत परेशान है उलझन हो रहीं है, ऐसा लगता है मै खुद को खत्म कर लू, इसपर बहन ने पूछा भाई क्या बात है इस तरह से क्यों बात कर रहे हो किसी ने कुछ कहा है या फिर कोई और बात है बताओ, बस इतनी बात सुन अंकित ने फोन काट दिया इसके बाद रागिनी ने कई बार अंकित के मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन बंद बताता रहा जिसके बाद अंकित ने अपने पिता को फोन कर बताया कि भाई इस तरह की बातें कर रहा है और घर पर कोई नहीं है आप जल्दी घर पहुंचे ऐसा रहो वह कुछ कर ले बेटी की बात खुद पिता तत्काल घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था पिता काफी देर तक दरवाजा खटकाते रहे मगर अंदर से कोई आवाज नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलवाया और दरवाजा तोड़कर जैसे ही वह अंदर दाखिल हुए तो अंकित रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था.
बेटे का शव लटकता देख घर में कोहराम मच गया, पिता ने फोन कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी, सूचना पर पहुंचे भाई अनुराग ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, जानकारी मिलते ही पनकी थाने का फ़ोर्स वा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये, और मृतक का मोबाइल भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया, पुलिस को मौके से ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके, थाना प्रभारी पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के कमरे की गहनता से तलाशी लीं गई और मृतक का मोबाइल फ़ोन कब्जे में लिया गया है, मौके से ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सके, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, अगर कोई तेरी मिलेगी तुम करना दर्ज का कार्रवाई की जाएगी.
प्रेम प्रसंग के एंगल पर पुलिस करेगी जाँच
कानपुर, पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई आखिरी बार उसने अपनी छोटी बहन रागनी से बात की और आत्महत्या की बात कही थी वह किस वजह से परेशान था जांच की जा रही है, प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या किए जाने मामला प्रतीत हो रहा है कॉल डिटेल के खंगाली जा रही है, क्योंकि परिजनों द्वारा भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है,