
रूरा के काशीपुर गांव में हुई घटना -आरोपी फरार गिरफ्तारी के लिए टीमें लगीं
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर काशीपुर गांव में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात घटना हुई आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
मृतका के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि गांव का ही रहने वाला सूरज उर्फ छोटू पुत्र दिनेश चंद्र काफी समय से उसकी 16 वर्षीय भतीजी वंदना उर्फ कंचन पर बुरी नजर रखता था। इसी कारण अक्सर घर आता-जाता था। घटना की रात वंदना अपने छोटे भाई आकाश के साथ घर के आंगन में सो रही थी। तभी रात में पहुंचे सूरज ने उसे जबरन पकड़ लिया। जब वंदना ने उसे पहचान लिया और विरोध किया, तो आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। मौके से फरार हो गया।
शोर मचाने पर परिजन जाग गए शोर सुनकर परिजनों की नींद खुली तब डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रूरा भेजा। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल फिर हैलट कानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान वंदना की मौत हो गई।
अफसर पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, सीओ सदर प्रिया सिंह, और थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।