कानपुर : धमाके के बाद गद्दारों की कारस्तानी, फर्जी खबरों से माहौल बिगड़ने की हरकत

भास्कर ब्यूरो
कानपुर। मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में बुधवार रात 7:30 बजे अवैध देसी पटाखे के जखीरे में धमाके के बाद देश के गद्दार और राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के जरिए नफरत का माहौल फैलाने की कोशिश जारी है। किसी गद्दार ने धमाके में फौजियों की मौत की अफवाह फैलाई तो किसी गद्दार में मस्जिद क्षतिग्रस्त होने का दावा कर दिया। ऐसी तमाम अफवाहों पर कानपुर पुलिस कमिश्नर में स्पष्ट किया है कि यह पटाखे के बारूद से हुआ विस्फोट था, जिसमें कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। इसके साथ ही कानपुर पुलिस ने अवैध पटाखे की बिक्री और भंडारण करने वाले 26 लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही चोरी की स्कूटी से मिश्री बाजार में बारूद पहुंचाने वालों को भी पुलिस ने दबोचने का दावा किया है।

गद्दारों की शिनाख्त में जुटीं राष्ट्रीय एजेंसियां
कानपुर के मिश्री बाजार में बुधवार की रात मामूली धमाके के बाद देश और विदेश में सक्रिय तमाम राष्ट्र विरोधी संगठन अफवाह फैलाने पर उतर आए हैं। भारत के गद्दारों ने कुछेक नामचीन मीडिया के बैनर का इस्तेमाल करते हुए विस्फोट में सेना की जवानों की मृत्यु का दावा कर दिया, जोकि पूरी तरह से फर्जी और मनगढ़ंत है। राष्ट्रीय एजेंसी को मिले इनपुट के मुताबिक, देश के अंदर और सरहद पार बैठे भारत विरोधी तत्वों को नापाक पड़ोसी का संरक्षण हासिल है। इस संबंध में कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल का कहना है नफरत फैलाने वाली फर्जी खबरों के जरिए समाज में वैमनस्यता बढ़ाने की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा मिश्री बाजार की घटना में किसी भी सामाजिक संगठन की संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिले हैं। गौरतलब है किसी गद्दार ने इस घटना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार स्वयंसेवकों के शामिल होने का दावा करते हुए फर्जी खबर को प्रसारित किया था।

अब तक 26 हिरासत में, स्कूटी चोर भी दबोचा
कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने गुरुवार की देर शाम बताया कि, बुधवार की घटना के बाद लोगों को गुमराह करने के प्रयास में समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ तमाम गद्दार भी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि, शहर की तमाम इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 100 क्विंटल से ज्यादा पटाखा जब्त किया गया है। इस दरमियान 18 दुकानों तथा तीन गोदाम को सीज भी किया गया है। शहर के चार स्थानों – मूलगंज, फजलगंज, नौबस्ता और गोविंद नगर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक की बरामद की हुई है। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए 26 लोगों 18 लोग मूलगंज इलाके से नाता रखते हैं, जबकि गोविंद नगर और फजलगंज से तीन-तीन लोग तथा नौबस्ता से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक