स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल,गाँव में पसरा मातम

कानपुर। ) नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उजियारीपुरवा में दो दोस्तों की हत्या के बाद दो घर उजड़ गए। दोनों के स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया और गांव में मातम पसर गया। पेंटर की मौत से पत्नी बेहाल है तो शादी के दो साल बाद सुहाग उजड़ जाने से उसे ढांढस बंधाने की हिम्मत घरवाले भी नहीं जुटा पा रहे हैं। इकलौते बेटे की जान चले जाने परिवार का पालनहार छिन गया है।
राजकुमार की हत्या से परिवार वाले बेहाल हो गए। रिश्तेदारों ने बताया कि राजकुमार की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसकी पत्नी आरती गर्भवती है। हमले की सूचना पर आरती भी मौके पर पहुंची और राजकुमार को लहूुलुहान हालत में देख बेहाल हो गई। इसके अलावा राजकुमार के पिता जयराम,तीनों भाई राजेश,शिवकुमार व लाला भी बेहाल थे। उन्होंने पुलिस से आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की।
रवि परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी आरोपितों से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन दोस्त को बचाने की कोशिश में वह हमलावरों से भिड़ गया और आरोपितों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद रवि के परिवार वाले बेहाल हो गए। परमियापुरवा निवासी रवि की बहन सुमन ने बताया कि भइया ड्राइवरी करते थे और शादी समारोहों में डीजे बजाने भी जाते थे।
राजकुमार से उनकी गहरी दोस्ती थी। वह सुबह काम पर जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद राजकुमार के पास कब पहुंच गए उन्हेंं जानकारी नहीं है। रात में एक सब्जीवाले ने आकर बताया कि उजियारीपुरवा में झगड़ा हो गया है और रवि घायल अवस्था में अस्पताल में है। इस पर अस्पताल पहुंचे। बहन ने बताया कि रवि की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। घटना के बाद से बहन,पत्नी मीरा और पिता पुतान फफक-फफक कर रो पड़े।










