कानपुर : प्यार के रखवाले चाचा की चोर समझ पिटाई…बचाव में उतरी भतीजी को भी नहीं बख्शा

कानपुर। एक चाचा को अपनी भतीजी के प्रेम संबंधों की रेकी करना महंगा पड़ गया। दरसल शुक्रवार को रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक युवक को स्थानीय लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया। वहाँ से गुजर रही युवक की भतीजी ने जब अपने चाचा को भीड़ से घिरा देखा तो बचाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने युवती की बात मानने के बजाय उसकी भी पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक नौबस्ता के रहने वाले युवक का भाई मसवानपुर में रहता है। युवक को शक था कि उसकी भतीजी के प्रेम सम्बन्ध हैं। इसी कारण उसने भतीजी की रेकी करने के लिए महिला का भेष धारण कर लिया। इस दौरान इलाकाई लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद उसको भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि युवक को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई लड़का पड़ा है, इसी कारण उसने महिला का भेष लेकर रेकी की। चाचा भतीजी चोरी में शामिल नहीं हैं। एडीसीपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज चेक कर पीटने वालों पर कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल चाचा और उसकी भतीजी का मेडिकल कराया गया है।

– पुलिस की कार्यवाई से नहीं डर रहे अफवाहबाज

चोरी की अफवाह और लोगों को जबरन पीटने पर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। बावजूद इसके कुछ अफवाहबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बीते चार दिनों से अफवाह फैलाने और लोगों को पीटने पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए लोगों को जेल भेजा है। जिससे अफवाहों का दौर कुछ थमा है। लेकिन कुछ लफंगे अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहे। पुलिस का कहना है कि सतर्क रहें। कानून अपने हाथ में ना लें। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक