
–तेज धमाके के साथ फटी पानी टंकी, मौके पर मची अफरा–तफरी
–हादसे में हताहत होने से बाल–बाल बचे ग्रामीण, पानी की भेंट चढ़े मोबाइल
–मौके पर अफसरों की छानबीन शुरू, नहीं पकड़ में आई चूंक
भास्कर ब्यूरो
बिल्हौर, कानपुर। रहीमपुर करीमपुर गांव में प्रधानमंत्री की हर घर जल, हर घर नल योजना पर पानी फिर गया है। शनिवार दोपहर को योजना के तहत पानी की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। इससे मौजूदा लोगों में अफरा–तफरी मच गई। भागदौड़ कर हादसे में हताहत होने से ग्रामीण बाल–बाल बच गए। मौके पर फैले जल में निर्माण की कार्यशैली पर गंभीर सवाल तैर रहे हैं। अफसर मामले की छानबीन जुटे हैं।
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना भ्रष्टाचार के दलदल में दम तोड़ रही है। दरअसल मामला बिल्हौर विकास क्षेत्र के रहीमपुर करीमपुर का है। जहां फरवरी 2023 में योजना के तहत 241.54 लाख की लागत से पानी की टंकी निर्माण को मंजूरी मिली। निर्माण की कमान मै. विंध्या टेलीलिंक्स लि नामी फर्म के हाथ आई। इस टंकी से 43 सौ मीटर से अधिक दायरे में तकरीबन साढ़े छः सौ घरों में जलापूर्ति की कार्ययोजना थी। अगस्त 2024 में काम की मियाद पूरी करने वाली पानी की टंकी शनिवार को अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा–तफरी मच गई। भागदौड़ कर बाल–बाल बचे लोगों में कई के मोबाइल फोन पानी की चपेट में आकर खराब हो गए। देखते ही देखते चंद मिनटों में टंकी का मलवा औंधे मुंह जमीन पर आकर गिर गया और इसका पानी फैलने से आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया।
मामले की सूचना से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन्होंने कार्य में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वहीं, ग्राम प्रधान विनोद कटियार व कर्मियों से जानकारी पाकर कार्यदाई संस्था के अफसर सक्रिय हो गए। वे मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए और नाकामी छिपाने के लिए तरह–तरह के हड़कंडे अपनाते मालूम हुए। साइट इंजीनियर विनय तिवारी के मुताबिक टंकी का काम अभी पूरा नहीं हुआ था, इसमें आधा पानी भरकर टेस्टिंग की जा रही थी, इस दौरान कोई बोल्ट ढीला होने के चलते पानी का दबाव नहीं झेल सका और टंकी फट गई। हालांकि ग्रामीण इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वे कहते हैं कि टेस्टिंग में ही भ्रष्टाचार उजागर हो गया है, इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, अगर ऐसा नहीं होता तो अन्य टंकियों के भांति ये भी सफलतापूर्वक सरकार की मंशा पर खरा उतरती। वहीं, हादसे के बाद भीषण गर्मी में जलापूर्ति का संकट पैदा होने की बात सामने आ रही है। इससे योजना के पीछे छिपी सरकार की मंशा पर बट्टा लग रहा है।
–––– शाम होती तो बच्चों की जान पर बन आती
बिल्हौर, कानपुर। नल–घर योजना की रहीमपुर करीमपुर में टंकी फटने की घटना से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चर्चा गहराई रही। उनका कहना है कि गनीमत रही कि दोपहर की चिलचिलाती धूप बच्चे मौके पर नहीं थे, जबकि अक्सर टंकी के इर्द गिर्द बच्चे खेलकूद करते रहते थे। आशंका जताई गई कि अगर शाम होती तो बच्चों की जान का खतरा बन सकता था।
––––
करीब डेढ़ महीने पहले टंकी से जलापूर्ति शुरू की गई, इसमें 60 फीसदी पानी भरा गया, पानी के दाब से अंदरूनी परत फट गई और सीधा प्रेशर बाहरी परत पर आ गया, प्रथम दृष्टया ये ही सामने आ रहा है, जांच की जा रही है, कार्यदाई संस्था को तीन दिनों में कार्य सुधार के निर्देश दिए गए हैं, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एम के सिंह, अधिशाषी अभियंता