कानपुर : शादी के दिन पांच लाख मांगे, इनकार मिला तो दूल्हा हुआ लापता…दुल्हन करती रही इंतजार


-भोजन तैयार रिश्तेदार घर लेकिन नहीं आई बरात


कानपुर देहात। दहेज की कुप्रथा ने एक बार फिर एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। साखिन डेरा गांव में शुक्रवार को होने वाली शादी उस वक्त रुक गई। जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने पहले ही 3 लाख रुपये नकद ले लिए थे, लेकिन शादी से ठीक पहले 5 लाख रुपये और मांगने लगे। जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो दूल्हा लापता हो गया।

सिकंदरा संवाददाता के अनुसार दुल्हन के पिता ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के गुलाबपुरा भौरा गांव से बारात आनी थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी थीं। घर दुल्हन की सजावट के साथ रिश्तेदारों की भीड़ जुटी थी। बरात के स्वागत के लिए भोजन बन गया। रात तक बारात नहीं पहुंची। जब फोन किया गया, तो लड़के पक्ष ने कहा कि अब वे 5 लाख रुपये और चाहिए। लड़की के पिता ने रुपए देने में असमर्थता जता दी। कुछ देर बाद खबर आई कि दूल्हा ‘लापता’ हो गया है और उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

‘गरीब हूं, कहां से लाऊं इतने पैसे’
दुल्हन के पिता का कहना है कि वे पहले ही 3 लाख रुपये दे चुके हैं और टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, आटा मशीन जैसे सामान भी खरीद कर रखे थे। “मैं गरीब आदमी हूं, कहां से लाऊं इतने पैसे?” उन्होंने थाने में शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दुल्हन का फैसला: शादी उसी से करूंगी वर्ना नहीं करूंगी
घटना से आहत दुल्हन अब भी इंतजार कर रही है। उसका कहना है, “शादी करूंगी तो उसी लड़के से, वरना नहीं करूंगी। थाना प्रभारी महेश कुमार ने कहा कि अब तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले