भास्कर समाचार सेवा
बड़कोट। राजगढ़ी के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बड़कोट से राजगढ़ी की ओर जा रही एक कार राजगढ़ी के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार जसपुर ब्रह्मखाल निवासी मुकेश (42 वर्ष) पुत्र गैणु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश उच्च प्राथमिक विद्यालय पटांगणी में बतौर शिक्षक तैनात था, जबकि सरिता (38 वर्ष), प्रकाश लाल (45 वर्ष) निवासी जसपुर ब्रह्मखाल एवं धराली गांव निवासी संदीप सिंह (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108सेवा से बडकोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।चिकित्सक डॉ रोहित भंडारी व पवन रावत ने बताया है कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है तथा एक के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
